January 14, 2018

About to safe shop in hindi सेपशाॅप के बारे में ।

सेपशाॅप भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एक ऎसी संस्था है जो  फैशन, शिक्षा,  तकनीक, स्वास्थ्य एवं बीमा  के क्षेत्र में काम करते हुए अपने ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण के द्वारा लोगों के सपनों वास्तविकता में रूपांतरित कर रही है।
सरल शब्दों में कहें तो सेपशाॅप   एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है,   जिसकी स्थापना 14 दिसम्बर  2000 में हुई थी और इसकी हेड आॉफिस  -
A - 3 /24 जनकपुरी  110058 नयी दिल्ली में है। कंपनी का पूरा नाम Safe and secure online marketing private Ltd. है,जो - ISO 90001-2008 मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट अफेयर (MCA) के तहत रजिस्टर है। 

कंपनी के पांच महान डायरेक्टर - 

1.मि. रजत वर्मा। 
2.मि. सिद्धार्थ सेहल ।
3. मि. हरीश सोंधी ।
4.मि. राज आनंद। 
5.मि. राजपाल अरोड़ा ।





सूचना — 

आम जनता को सूचित किया जाता है कि यह सिर्फ ब्लॉग है जिस के माध्यम से मैं नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के प्रचार-प्रसार में बढावा देता हूँ, किसी भी डाइरेक्ट सेलर, एसोसिएट्स अथवा किसी व्यक्ति के द्वारा कंपनी के तरफ से किये गये दावे प्रस्तुतिकरण /प्रलोभन आदि के लिए लेखक जिम्मेदार नहीं है। आप  किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कंपनी की वेबसाइट  www.safeshopindia.com अथवा hepline numbers पर संपर्क करें।

धन्यवाद! 

August 27, 2017

Safe shop network marketing


सेपशाॅप नेटवर्क मार्केट के इतिहास में सबसे अग्रणी कंपनी है, जहां पर लाखों लोग अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। सपने पूरे करने के वादे तो सभी कंपनियां करती है, लेकिन उन्हें पूरा सिर्फ कुछ  ही करती है।सेपशाॅप  भी जिसमें एक है जिसने लाखों लोगों के सपने साकार किये हैं। सेपशाॅप लोगों को जीवन बदलने की राह दिखाती है, जीवन में खुशियां लाने की राह सिखाती है। MLM कंपनियों में सेपसाॅप की धूम मची हुई है। जिस पर लाखों लोगों ने भरोसा करके अपनी जिंदगी को बदला है।  सेपशाॅप की स्थापना 14 December 2000 को हुई थी जो लगता - तार 17 शाल से विकास कर रही है। कंपनी का पूरा नाम Safe & secure online marketing private Ltd. है । जिस के सभी कार्य online ही किये  जाते हैं। यह कंपनी कुछ प्राॅडक्ट बेजती है वह भी नेटवर्क के माध्यम से। ये नेटवर्क के माध्यम से  जो टीम बनती है उस पर कमीशन बांटती है।

नेटवर्क मार्केटिंग - 

नेटवर्क कुछ लोग इसे चेन सिस्टम भी बोलते हैं, आज जिसके पास नेटवर्क या चेन है उसी को चेन है। नेटवर्क बनाने के लिए बहुत समय और मेहनत लग सकती है, लेकिन  एक बार नेटवर्क बन जाने के बाद फिर निरन्तर आय होती रहती है। Relince जैसी बडी़ कंपनी के  पास इतना बड़ा नेटवर्क है तभी तो वह डाटा इतना सस्ता देती है और उस की आय निरन्तर होती रहती है। आज लगभग सभी कंपनियां अधिक लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं से सीधा संपर्क बनाना चाहती हैं, जिससे उनको और उनके उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ मिल सके क्योंकि बीचमें जितने ज्यादा माध्यम होंगे लाभ उतना ही कम होगा। जैसे - कंपनी, स्टाॅकिस्ट, ऐजेन्ट, डिस्ट्रिब्यूटर्स, होलसेलर्स, रिटेलर आदि। आज दुनिया में हजारों कंपनियां नेटवर्क के माध्यम से ही सामान बेच रहीं हैं।


कंपनी में Join  होने के लिए  सेपशाॅप  के किसी भी एक  प्रोडक्ट को सिर्फ एक बार लेना होता है आप जिस प्रोडक्ट को शेपसाॅप के खरीदेंगे  कंपनी आपको  उसे कोरियर के माध्यम से आप के घर पर भेजती है ।  कंपनी किसी  लोकल प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करती है। कंपनी सभी ब्रॉडबैंड कंपनियों के प्रोडक्ट को ही प्रमोट करती है। जिस के सभी प्रोडक्ट ब्रांडेड कंपनियों के ब्रांड है जैसे - Philips,Panasonic, Reebok, और भी कई प्रॉडक्ट है।

बिजनेस इनकम क्वालीफाई करने के लिए दो लोगों को ज्वॉइन कराना होता है -
                              👤  ⇐you
                           ⇙      ⇘
                      A  👤       👤 B ↤one pair

  First pair =1400 Rupees
  Next pair =1000 Rupees आगे  के सभी pair पर=1000 रु मिलेंगे। payment साप्ताहिक रहता है,  जिसे आप Chak या सीधे बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। एक ID से आप अधिकतम 2 लाख    weekly  और 8 लाख  monthly कमा सकते हैं। अगर आप  इससे भी अधिक कमाना चाहते हैं तो आप को एक से अधिक id लेनी होगी।


   
               
ये आंकड़े  सिर्फ देखने के लिए ही नहीं है  बल्कि सच भी     हो सकते हैं अगर आप थोडी सी भी मेहनत करके एक महीने में सिर्फ दो लोगों को ज्वॉइन करते  हैं  और वो  दो लोग भी आगे दो - दो को ज्वॉइन कराते  हैं तो आप की टीम बड़ती  जाती है तो आप देख     सकते हैं एक साल में आप की  इनकमिंग कितनी होगी


👉   Had offices = A- 3/24 Jankpuri                New       Delhi 110058 India.  🇮🇳
👉   प्रमाणित = ISO 9000-2000 मिनिस्ट्री आॉफ कार्पोरेट अफेयर्स ( MCA) के तहत रजिस्टर है।

👉 कंपनी की वेबसाइट = www.safeshop India . com है जिस पर आप  किसी भी तरह की जानकारी  ले सकते हैं। जब आप वेबसाइट पर जायेंगे तो  आप को आलग- अलग helpline number मिलेंगे आप किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।


                     सूचना— 


आम जनता को सूचित किया जाता है कि यह सिर्फ ब्लॉग है जिस के माध्यम से मैं नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के प्रचार-प्रसार में बढावा देता हूँ, किसी भी डाइरेक्ट सेलर, एसोसिएट्स अथवा किसी व्यक्ति के द्वारा कंपनी के तरफ से किये गये दावे प्रस्तुतिकरण /प्रलोभन आदि के लिए लेखक जिम्मेदार नहीं है। आप  किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कंपनी की वेबसाइट  www.safeshopindia.com अथवा hepline numbers पर संपर्क करें।

धन्यवाद! About to safe shop