September 4, 2021

Asclepius wellness joining presentation plan

  
Asclepius wellness संस्था का गठन 9 नबम्बर 2014 को 9001 2008 सर्टीफाड है। जिसके MD&CO MR. Sanjeev Kumar है।
संस्था के सभी प्रोडक्ट हर्बल और आयुर्वेदिक है।

बात करें प्लान की तो यहां से अगर आप अपनी जरूरत का कोई भी प्रोडक्ट लेते हैं तो वह संस्था आपको डिस्काउंट भी देती है क्योंकि संस्था के यहां पर दो रेट हैं, एक MRP और एक DP यानी कि डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस, MRP से लगभग 17 से 20 प्रतिशत कम रेट पर आपको प्रोडक्ट मिल जाता है।
उसके लिए आपको अपनी लाइफ में सिर्फ एक बार संस्था में अपना रजिस्ट्रेशन यानी कि अपना नाम दर्ज कराना होता है, जिसकी फीस मात्र ₹600 होती है साथ में आपको एक एजुकेशन किट भी दी जाती है रजिस्ट्रेशन कराने से पहला फायदा तो आपको डिस्काउंट हो जाता है, तथा इसी के साथ आप चाहे तो यहां से इनकम के तौर पर और फायदा भी ले सकते हैं। जैसे ही आप यहां से कोई भी प्रोडक्ट लेते हैं तो आप को साथ में सेल प्वाइंट भी मिल जाते हैं! जैसे- शॉपिंग मॉल में, ऑनलाइन शॉपिंग में, पेट्रोल पम्प में आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। ठीक उसी तरीके से यहां पर आपको सेलप्वाइंट मिल जाते हैं, जिसका फायदा आपको सीधे आपके अकाउंट पर मिल जाता है, यह फायदा लेने के लिए आपको कम से कम 52 सेलप्वाइंट(DP-8,000 & MRP-10,000) या फिर अधिकतम 100 सेल प्वाइंट(DP-14,000 & MRP- 17,000 ) से प्रोडक्ट खरीदना होता है! जैसे ही आप अपने नाम से प्रोडक्ट खरीद लेते हैं तो उसके बाद संस्था कहती है कि आपको सिर्फ तीन सिंपल स्टेप करने हैं:-

1.USE THE PRODUCT

2. GET THE RESULT

3. SHARE WITH PEOPLE

  

यानी कि आपने पहले प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया, उसका रिजल्ट देखा, और उस रिजल्ट को अपने जानने वाले लोगों तक बता दिया!  सिर्फ बात यह है सर कि बताने का काम हम आज से पहले भी कई बार करते आए हैं लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक हमें इस काम को करने से कोई भी फायदा नहीं हुआ क्यों क्योंकि मार्केट में ऐसा कोई सिस्टम नहीं था लेकिन यहां पर हमारी संस्था ने एक सिस्टम बनाया है कि अगर आप किसी अपने जानने वाले को इस सिस्टम के बारे में बता देते हैं,और आपके बताने से अगर वह भी यहां से अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके खरीदने से आपको आपके अकाउंट पर संस्था कुछ बेनिफिट दे देती है इनकम के तौर पर !! वो कैसे देती है सर वह मैं आपको समझाता हूं जैसा कि सर मैंने आपको बताया यहां पर आपको कुछ बेनिफिट मिलते हैं तो यहां पर संस्था आपको 7 तरीके के बेनिफिट देती है।


1. RETAIL PROFIT

2. SALES COMMISSION

3. MONTHLY SALES COMMISSION

4.STAR SALES LEADERSHIP COMMISSION

5. AMBASSADOR CLUB LEADERSHIP COMMISSION

6. QUICK PROMOTION REWARD

7.REPURCHASE COMMISSION ON SALES


 अब यह सारे फायदे आपको कैसे मिलने वाले हैं वह मैं आपको समझाता हूं!  जैसे मैंने आपको बताया कि आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन होता है YOU की जगह उसके तुरंत बाद आपको लसंस्था आपके लिए दो बिजनेस सेंटर ओपन करके दे देती है।

एक SAO टीम और एक SGO टीम, अब अगर आप अपने जानने वाले 4 - 6 लोगों को बताते हैं और उसमें से कोई दो लोग आपके साथ आते हैं, तो आप एक का रजिस्ट्रेशन करते हैं SAO मैं और एक का रजिस्ट्रेशन करते हैं आप SGO में ! तो जैसे ही आपका 100SP से SAO में प्रोडक्ट एक व्यक्ति खरीदता है और SGO में एक व्यक्ति खरीदता है तो उससे आपको ₹1,000 का सेल्स कमिशन आपके अकाउंट पर बाय एनएफटी आ जाता है! इसी तरीके से यह इनकम आपको हर हफ्ते आती है संस्था की क्लोजिंग वृहस्पतिवार से बुधवार तक होती है, हर बुधवार तक आपके डाउन में जितना भी बिजनेस हुआ रहता है उसका उतना कमीशन आपके अकाउंट पर संस्था दे देती है ! जैसे पहले हफ्ते में आपने एक व्यक्ति को SAO टीम में और एक व्यक्ति को SGO टीम में ज्वाइन कराया तो आपकी इनकम आई ₹1,000 अगर इसी तरीके से अगले हफ्ते में इन दो लोगों ने अपने साथ दो-दो लोगों को ज्वाइन कराया तो अगले हफ्ते में इन दोनों की तो इनकम होती है 1-1 हजार और आपकी होती है ₹2,000 और इसी तरीके से सर यह आपका हर हफ्ते बिजनेस जैसे-जैसे होता है वैसे वैसे आपको इनकम आती है!! अब यहां पर दूसरा जो बेनिफिट है वह है बोनस इनकम और सर सबसे खास बात यह है कि इस बोनस इनकम को लेने के लिए आपको कुछ अलग से काम करने की जरूरत नहीं है जो काम आप अपने इंसेंटिव यानी कि सेल्स कमीशन के लिए कर रहे हैं उसी काम को करते- करते आपको यहां से बोनस के तौर पर भी कुछ फायदा मिलता है वह जानते हैं कैसे सर संस्था ने यहां पर एक लेवल से लेकर के 18 लेवल तक की रैंक बना करके रखी हुई है और हर रैंक का एक बिजनेस का टारगेट रखा हुआ है, जैसे-जैसे आप उस टारगेट को पूरा करते जाते हैं वैसे-वैसे आपको हर लेवल में बोनस के तौर पर अलग से एक अच्छा अमाउंट आपके अकाउंट पर क्रेडिट किया जाता है! जैसे:-


संस्था का पहला लेबल जिसमें संस्था कहती है कि जब आपके SAO टीम में 200 SP का बिजनेस पूरा हो जाता है और SGO में 100 SP का बिजनेस पूरा हो जाता है तो तब आपको 100 SP से 100 SP की मैचिंग में तो ₹1,000 का कमीशन का आ चुका होता है साथ ही ₹1,500  बोनस के तौर पर आपको अलग से मिलता है! यह आपको उस महीने के अंतिम तारीख को दिया जाता है जिस महीने आपका लेवल होता है।


इसी तरीके से दूसरे लेवल  को पूरा करने के लिए आपको 600 SP SAO टीम में और 300 SP SGO टीम में बिजनेस करना होता है जैसे ही यह पूरा होता है तो आपकी टोटल इनकम होती है ₹3,000 कमीशन और साथ में ₹4,500 बोनस यानी की टोटल इनकम ₹7,500

इसी तरीके से तीसरे लेवल में कमिशन इनकम होती है ₹6000 और बोनस मिलता है ₹9000 टोटल इनकम होती है ₹15000.


चौथे लेवल में कमिशन इनकम होती है ₹1,2000 और बोनस इनकम होती है ₹20,000 टोटल इनकम ₹32,000.

इसी तरह पांचवे लेवल में कमिशन इनकम हो चुकी होती है ₹24,000 और इस लेवल में बोनस मिलता है ₹45,000.


 इसी तरीके से जब आप संस्था में 6th लेबल पूरा करते हैं तब इस लेवल में आपकी कमिशन इनकम होती है ₹60,000 और साथ में बोनस इनकम होती है ₹1,50,000 और आपकी  टोटल इनकम होती है  ₹2,10,000  और साथ में थाईलैंड का टूर 3 रात 4 दिन का, यहां से आप कंपनी के एक और इनकम के हकदार हो जाते हैं जिसे ट्रैवल फंड कहा जाता है।


इसके बाद 7th लेबल में टोटल कमिशन इनकम होती है 1,20,000 और बोनस इनकम होती है ₹1,80,000 और साथ में  मिलता है ₹50,000 का बाइक फाइंड  टोटल इनकम होती है ₹3,50,000 और आप यहां से एक और इनकम के हकदार हो जाते हैं जिसे रिवार्ड इनकम कहा जाता है।


 इसी तरह से 8thलेवल में कमिशन इनकम होती है 2,40,000 और बोनस इनकम होती है ₹3,60,000 टोटल इनकम होती है 6,00,000 रूपये साथ यहां पर मिलता है दुबई का टूर कपल और दो बच्चों के साथ 3 रात 4 दिन का।


इसके बाद 9th लेबल  से आपको यह सभी प्रकार के फायदे हर लेवल में मिलते चले जाते हैं इस तरह से कुल 18 लेवल कि जो टोटल कैश इनकम होती है, वह है 70 करोड़ रुपये ₹70,00,00,000 और साथ में टूर और रिवार्ड को भी आप जोड़ दें तो यह इनकम हो जाती है 100 करोड़ रूपये! क्या सिर्फ दो लोगों को नहीं बताना चाहिए। बस जरूरत है सिर्फ निर्णय की  कोई 10,00,000 कमा चुके हैं कोई 2,00,000 कमा चुका है यहां से तो कुछ करोड़ों। तो अब बारी आपकी है! आज निर्णय का समय आपके पास है अगर आज आप निर्णय लेते हैं तो कल यह सब आपके साथ भी होना संभव है तो ज्यादा देर ना करते हुए साथ मिलकर काम शुरू करते हैं और सारे सपने मिलकर पूरे करेंगे धन्यवाद!🙏

No comments:

Post a Comment