March 15, 2018

Redmi 5A mobile phone prices and specification हिंदी में।

भारतीय बाजार में हर दिन कोई न कोई नया फोन  लॉच होता रहता है, कुछ  फोनों की कीमत हमारे बजट से  अधिक होती है उन्हें हम खरीद नही पाते हैं
इस लेख मै आपको बताने वाला हूं  एक बजट फोन के बारे में  जिसकी कीमत बहुत ही कम है। चीनी स्मर्ट फोन निर्माता कंपनी स्याआओमी ने हाल ही में भारती बाजार में  Redmi 5A को (बहुत ही कम कीमत में  जबरजस्त फीचर्स के  साथ)  लॉच  किया है।  जो  छः हजार से सात हजार तक के बजट में आता है Redmi 5A मोबाइल फोन दो  बेरियेंट  2जीबी रैम  16 जीबी आंतरिक मेमोरी और 3जीबी रैम  32 जीबी आंतरिक मेमोरी के साथ चार आलग  अलग - अलग कलर  black, grey,  lake blue और rose gold उपलब्ध है ।redmi 5a मोबाइल फोन के फीचर्स कुछ इस प्रकार है —


👉सामान्य फीचर्स —

मोडल नम्बर  - MCI3B, मोडल नेम - Redmi5A,
दो Sim लगा  स्तेमाल कर सकते हैं, 
साउंड एंनहेंसमेंट-स्पीकर:सिंगल पीछे। 

👉 डिस्प्ले फीचर्स- 

डिस्प्ले साइज  5इंच रिजोल्यूसन 1280×720pixel
रिजोल्यूसन टाइप HD, GPU-Adreno 308
डिसप्ले टाइप IPS अन्य डिस्प्ले फीचर्स ःकोनट्रेस्ट रास:1000:1।

👉 प्रोसेसर फीचर्स-

ओपरेटिंग सिस्टम एन्ड्रोइड नूगट 7.1.2,प्रोसेसर टाइप क्वालकोम स्नेपड्रेगन 425,प्रोसेर कोर क्वाड कोर, प्राइमरी क्लोक 1.4, ओपरेटिंग फ्रीक्वेंसी-GSM-B2, B3, B5, B8,WCDM-B1,B2, B5, B8, 4G LTE TDD-B40, B41(2535-2655MHz) FDD, B1, B3, B5  

👉 मेमोरी और स्टोरेज-

इंटरनल स्टोरेज 16जीबी और 32जीबी।  रेंम 2जीबी और 3जीबी।
16जीबी  स्टोरेज वाले फोन के साथ 2जीबी रेंम और
32जीबी स्टोरेज वाले फोन के साथ 3जीबी रेंम। 
इंटरनल मेमोरी को memory card से 128 तक बढ़ाया जासकता है। मेमोरी कार्ड सपोर्ट टाइप microSD रहेगा। 

👉 केमरा क्वलिटी-

मेन केमरा 13MP मेगापिसेल का f/2.2,1.12microns pixel size फ्लैश के साथ। बेक (selfie)  केमरा 5MP का। 

👉 नेटवर्क कनेक्सन - 

नेटवर्क मोड 4G,4GLTE,3G,2G नेटवर्क सपोर्ट
-4G Volte, UMTS, GSM, 4G LTE, WCDMA इंटरनेट कनेक्टिविटी 4G,3G,Wi-fi 
ब्लूटूथ वर्जन 4.1 wi-fi वर्जन 802.11/g/n, USB, Audio jack 3.5mm GPS और google maps support. 

👉बैटरी-

 3000mAh केपेसिटी की बैटरी जो आठ दिन तक स्टेंड मोड मैं चलेगी और इससे आप सात घंटे से अधिक समय तक वीडियो  देख सकते हैं तथा छः घंटो तक खेल सकते हैं। 

👉 अन्य जानकारी-

नेनो और नेनो सिम, ग्रफिक्स-295ppl
सेंसर - Inraref, Accelemerometer, proxomity sensor, Ambien light sensor. आयाम (Dimensions) -
चौड़ाई  (Width)  - 70.1mm
ऊंचाई (Heigh)  - 140.4mm
गहराई (Depth) - 8.5 mm
बजन  (weight)  - 137g.

👉कीमत - 

2जीबी रेम और 16 जीबी मेमोरी फोन की कीमत 5999 रुपये
3जीबी रेम और 32 जीबी मेमोरी फोन की कीमत 6999 रुपये है। 
यह सभी कीमत www.flipkart.com  वेबसाइट की है। 








No comments:

Post a Comment